*माओवादियों ने दिन-दहाड़े की हत्या, उसूर धान मंडी में दिया वारदात को अंजाम, किसानों में दहशत का माहौल*,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
168

*माओवादियों ने दिन-दहाड़े की हत्या, उसूर धान मंडी में दिया वारदात को अंजाम, किसानों में दहशत का माहौल*,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::: ग्राम पोलमपल्ली निवासी श्री राममूर्ति गटपल्ली पिता कन्ना गटपल्ली उम्र 40 वर्ष , उसूर मूल निवासी पोलमपल्ली की दिनांक 13-01-2023 को लगभग 10:00 बजे अज्ञात लोगो द्वारा चाकू, टंगिया से पीठ,छाती एवं सिर पर वार कर हत्या कर दिये है ।

विगत 10 वर्षो से उसूर में रह कर धान खरीदी केन्द्र में खरीदी बिक्री का काम करता था ।

पुलिस द्वारा घटना पारिवारिक विवाद, आपसी रंजीश य अन्य किसी कारण से हुई है, उन सभी आयामो पर जांच कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here