‘राजिम भक्तिन माता’ जी की जयंती पर साहू समाज ने किया कैरियर गाइडेंस का आयोजन नगर के साहू भवन में साहू समाज द्वारा कैरियर गाइडलाइंस कार्यक्रम रखा

0
121

अजय रामटेके की रिपोर्ट

अंबागढ़ चौकी:—–‘राजिम भक्तिन माता’ जी की जयंती पर साहू समाज ने किया कैरियर गाइडेंस का आयोजन
नगर के साहू भवन में साहू समाज द्वारा कैरियर गाइडलाइंस कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगरविभिन स्कूलों के व आसपास गांव के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथियों ने अपने एक्सपीरियंस बच्चों के सामने रखें और उन्हें गाइड किया बच्चों ने भी अतिथियों से सवाल-जवाब करके अपने डाउट क्लियर किए, छात्र छात्रों ने कार्यक्रम की सराहना की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी कुर्रे सर, थाना प्रभारी कार्तिकेशवर जांगड़े सर,नायब तहसीलदार मोहला सृजल साहू, नोहर दास साहू व्याख्याता, योगेश्वर सोनवानी व्याख्याता, जयंत साहू ABO डोंगरगाव पीयूष साहू , विनय राजपूत, सुनील चौरसिया गया दास साहू, के अतिथि में अतिथियों ने संपन हुआ एसएससी व् पीएससी में सफल होने बताये टिपस ,
सामाज के प्रतिभवान छात्रों का हुआ सम्मान संमाज के विद्यार्थी जिनका 10 वी व 12 वीं में उच्च अंक हासिल कर साहू समाज का नाम रोशन किया उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचलान मनीष साहू सयोंजक युवा प्रकोष्ट व आभार गया दास साहू ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू सामज युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ;दिलीप साहू तहसील सयोंजक मनीष साहू , धर्मेंद्र साहू, , देवेश साहू, आकाश साहू,अरूण साहू, विमल साहू राजेश्वर साहू, जयप्रकाश साहू दयादास साहू, पुरुषोत्तम साहू व अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here