मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मोहला :—-मोहला ब्लॉक के करमारी पंचायत के अंतर्गत ग्राम देयले गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम वा गांव के सरपंच ने फीता काटकर और पहली गेंद खेलकर मैच शुरू करवाया। वही अध्यक्ष ने कहा कि खेल को सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वहीं हैं जो खेल को खेल भावना हार-जीत की परवाह के बिना खेलता हैं। सरकार ने भी खिलाड़ियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं। प्रतियोगिता में पहले स्थान पाने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम पुलिस विभाग के एसडीओपी अर्जुन कुर्रे थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी कार्तिकेश्वर जांगड़े अधिवक्ता धनंजय पांडे जिला सचिव कन्हैया सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी मनीष कौशिक गांव के सरपंच राजकुमारी जी ग्राम पंचायत सचिव संतोष गोटे गांव के पटेल अन्य गांव के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे!!!