शंकर कुडियम ने तुमनार पंचायत में गली-सड़कों का किया भूमि पूजन ,,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
79

शंकर कुडियम ने तुमनार पंचायत में गली-सड़कों का किया भूमि पूजन ,,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर

ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम सोमवार को ग्राम पंचायत तुमनार में चार गली सड़कों एवं तुमनार के स्टेडियम में मंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने जिन चार गली सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है उनमें प्रमुख रूप से तुमनार मुख्य मार्ग से कुमार पारा 1.5 किलो मीटर, तुमनार मुख्य सड़क से कुडियम पारा 1.5 किलो मीटर, तुमनार मुख्य सड़क से डोंगरी पारा 1.5 किलो मीटर और ग्राम पंचायत तुमनार के कोयाइटपाल से स्कूलपारा 1.5 किलो मीटर शामिल है, जिनकी कुल लम्बाई 06 किलो मीटर है, इसके अलावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने तुमनार स्टेडियम में मंच निर्माण कार्य का भूमि भी भूमि पूजन किया है। तुमनार पंचायत के ग्रामीण गली सड़कों के निर्माण और स्टेडियम में मंच निर्माण की माँग लम्बे समय से कर रहे थे। गली सड़कों और मंच के निर्माण की भूमि पूजन के दौरान जनपद पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, तुमनार के सरपंच संदीप तेलम, उपसरपंच पाकलु तेलम, राजू तेलम और बधरू तेलम के अलावा बड़ी संख्या में तुमनार पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here