*बदलाव की इस लहर मे ,श्रेष्ठ बस्तर का संकल्प लेते हुऐ, केजरीवाल जी के कार्यो से प्रभावित होकर, दर्जन ग्रामीणों ने थामा, आम आदमी पार्टी का हाथ – मोहसिन खान*,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,*
*मामले जानकारी देते हुवे आम आदमी पार्टी के नेता मोहसिन खान ने बताया की आज दिनांक 24 दिसम्बर को नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे जगदलपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत लेंड्रा के कांकीगुडा व टिकरा पारा के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम श्रेष्ठ बस्तर बनाने व बदलाव करने का संकल्प लिए *
*वही भवानी ने कहा की दिल्ली मे हो रहे जनहित कार्य जिससे आम जनता खुश है और बार बार हर चुनाव मे आम आदमी पार्टी को ही बहुमत से जीत का ताज़ दें रही है इसका कारण ही है ईमानदारी से काम यही कारण है की आम आदमी पार्टी पुरे भारत मे अपने कार्यो से जाना जा रहा है ! और ऐसे ही कार्य यहाँ भी होना है तो बदलाव जरुरी की बात कह सभी ग्रामीणों को पार्टी प्रवेश करवा बधाई दिए *
*जहां मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी, मोहसिन खान, प्रमुल कश्यप,बुद्धराम कश्यप,धनसाय कश्यप, दिनेश कश्यप,सुधामा,रमेश बघेल,सोनसय बघेल, सुधर कश्यप,जगनाथ काश्यप, प्रकाश कश्यप,हेमधर बघेल,महेश बघेल,रतन काश्यप,सम्पत एवं अन्य उपस्थित रहे*