*मानपुर में अनुसूचित जनजाति शासकीय* *सेवक संघ* *के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह *सम्पन्न…..पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
130

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के ब्लाक मानपुर में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ
के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
आईपीएस श्री डीआर आचला ने नवनिर्वाचित
पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
राजनंादगांव, 19 दिसम्बर 2022
नवगठित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मानपुर में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के ब्लाॅक स्तरीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 18 दिसम्बर को हल्बा सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ। समारोह में समाज के आईपीएस अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आईपीएस अधिकारी श्री डीआर आचला ने अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री टी.आर.कारटे ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री आर.एन.ध्रुव, सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिरावही भानुप्रतापपुर श्री सुदर्शन भगत, गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद श्री चन्द्रेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे, जिला संरक्षक श्री एम.आर.नायक, गोण्डवाना समाज के ब्लाक अध्यक्ष श्री दिनेश उसेण्डी, श्री गोविंद वाल्को, इंजोर साय मिंज सहित सर्वश्री कामता कड़ियाम, अनिल ठाकुर, किशोर ठाकुर, बी.आर. भण्डारी, अंगद सलामे, देवशंकर तारम, सुधन कोरेटी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आचला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए समाज के विकास में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री टी.आर.कारटे ने समाज के सभी शासकीय सेवकों को समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उन्हें अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री आर.एन.ध्रुव ने वर्तमान समय को समाज के लिए चुनौतिपूर्ण बताते हुए हर पल सजग एवं सचेत रहकर अपने हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने को कहा। राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदर्शन भगत ने सभी स्थानों के आदिवासियों की स्वभावगत विशेषता, सहज-सरल व्यव्हार तथा अपने जीवन संघर्ष के संबंध में बहुत ही प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया। जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद श्री चन्द्रेश ठाकुर ने समाज के लोगों को सभी तरह से सबल एवं सक्षम बनने की अपील करते हुए शिक्षा को समाज के विकास के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय का सामना करने के लिए निरंतर ज्ञानार्जन तथा ज्ञान विज्ञान की नई-नई प्रविधियों का ज्ञान हासिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समाज के विकास के लिए शराब को सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए इसे सदैव दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर समाज के सेवानिवृत्त, शासकीय सेवकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे, श्री एम.आर.नायक, श्री दिनेश उसेण्डी, श्री गोविंद वाल्को एवं अन्य सामाजिक प्रमुखों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुश्री गीता जुरेसिया, श्री मन्ने सिंह मंडावी, श्री शिव कलामे, श्री प्रकाश नेताम एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here