*मोहला :—— कांग्रेस बीजेपी के बड़े नेता हुए शामिल ग्राम पंचायत रामगढ़ के आश्रित ग्राम जंगलटोला मे 2 लाख की शीशी रोड़ के साथ और कई सारी बड़ी घोषणाएं*

0
233

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

मोहला :——ग्राम पंचायत रामगढ़ के आश्रित ग्राम जंगलटोला मे 2 लाख की शीशी रोड़ और बडी बडी घोषणाएं जिसमें उपास्थित मुख्य अतिथि के रुप में सम्मनीय श्री नरसिंह भंडारी जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव एवं सम्मनीय श्री नोहरू राम कुमेटी जनपद सदस्य मोहला एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहला वा सम्मनीय श्री लगनु राम चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला एवं सम्मनीय श्री दिनेश शाह मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर वा उपाध्यक्ष जनपद मोहला, कांग्रेस कार्यकर्ता मीना मांझी, श्री अशोक मांझी सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ़, श्री अधारी राम चीरामे सचिव ग्राम पंचायत रामगढ़,उप सरपंच जयसिंह हिडामे,श्री संतराम हिडामे सरपंच भोजटोला,श्री झम्मन पुसारे सरपंच कंदाडी,दीदी नम्रता सिंह, एवं सर्व वार्ड पंच, पटेल, एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार जनता के बीच रखें और 2 लाख रुपए की शीशी रोड़ की भुमि पुजान किया गया और 14.30 लाख रुपए प्रथमिक शाला भवन जंगलटोला मे भवन निर्माण हेतु सम्मनीय श्री इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर के अनुशंसा मे सेक्टर प्रभारी के माध्यम से घोषणा कीया गया और नरसिंह भंडारी द्वारा ग्राम जंगलटोला मे 2 लाख रुपए की तलाब में निर्माण की घोषणा कीया गया और सरपंच अशोक मांझी ने ग्राम पंचायत रामगढ़ में हुए विकास कार्यों को ग्रामीण जनता के पास विस्तृत रूप से बताया जिसमें स्वस्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, और रोड़,पुल पुलियाओं निर्माण के बारे में कहा और सरपंच अशोक मांझी के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here