विधायक विक्रम मंडावी की कार्यकुशलता व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित हो कर 46 युवाओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ ,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
162

विधायक विक्रम मंडावी की कार्यकुशलता व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित हो कर 46 युवाओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ ,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बीजापुर
सोमवार को बिजापुर में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी के समक्ष 46 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी की कार्यकुशलता, कुशल नेतृत्व व जनता के प्रति उनके समर्पण से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लिए है। जिनमें 8 युवा मद्देड के व 38 युवा बीजापुर के है।
सभी नवप्रवेशित युवाओं को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूलमाला पहनाकर युवाओं का स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराये है।
नवप्रवेसी साथियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के जनता के प्रति समर्पण, जनता के बीच रहकर जनता व क्षेत्र की समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण करना आदि से प्रभावित होकर हम सभी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किये है, कांग्रेस पार्टी, क्षेत्रीय विधायक व सभी लोगो के साथ मिलकर हम सब जिले में हो रहे विकास कार्यो में सहभागी बनेंगे। सभी नव प्रवेशी युवाओं में प्रमुख रूप से देवराज झा,अंकुश बघेल, शौरभ सकोरकार, राकेश फुलसे, मनोज तलाण्डी,श्रवण जब्बा, आदर्श शर्मा, देवांशु झाड़ी, चिंटू फुलमाद्रि, विजय तेलम, राजेश वासम, विवेक मोरला, दीपक कल्लेम, राममूर्ति यालम, अरुण पारेट, शिव लंकल,धनन्जय सोनला, संजू चंनुर, दीपक फुलसे, रिषभ टापोर, थानेस,स्वतंत्र पागे,राहुल वासनक,मोहिद खान, कुजेश थापा,कमलेश चौधरी, विशाल कुडियम, प्रवीण बुरका, अमन मडे, नजरू उमरी, दिलीप एट्टी, रवि तोपनोर, रिंकू अवलम, अर्जुन अंगनपल्ली, दिनेश नेताम, अमन साहू,भूपेंद्र पारेट, महेंद्र वीरा,गनपत तोडेम, आर्यन एनला, शेखर चिन्ननबोइना,मनीष तोगर, उमीद अंगनपल्ली, राजेश चेरकुर, सालू, सिंकू यालम आदि थे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष लालू राठौर, बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, छत्तीसगढ़ शासन युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश जैन, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती शेख़ रजिया, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज अवलम, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, श्यामू गुप्ता,पार्षद लक्ष्मण कड़ती, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज सिद्दिकी, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव टी हेमंत, व कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here