आईपीएस अक्षय कुमार ने यातायात जागरुकता अभियान का किया शुभारंभ: एसपी अक्षय कुमार ने कहीं खुद पहनाया हेलमेट तो कहीं बच्चों को दिलवाई शपथ

0
198

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

अंबागढ़ चौकी:——पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने शासकीय लाल चक्रधर शाह कॉलेज में बच्चों के द्वारा जनता से अपील गई कि बिना हेलमेट, अवैध पार्किंग बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में चलने वाले, तीन सवारी का प्रयोग न करें। आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के द्वारा थाना अंबागढ़ चौकी मैं शासकीय लाल चक्रधर शाह कॉलेज पर यातायात जागरूकता अभियान का फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बच्चों द्वारा जनता से अपील गई कि बिना हेलमेट, अवैध पार्किंग बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में चलने वाले, तीन सवारी का प्रयोग न करें। आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें, वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here