मोहला:——राज्य मंत्री बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला अस्पताल में परखी स्वास्थ्य व्यवस्था

0
161

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

मोहला:—–राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) तेज कुंवर नेताम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। कुपोषण वार्ड के रसोइयादार से कोकोनट आयल में भोजन बनाने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, महिला वार्ड, एआरटी सेंटर एवं पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से खानपान, दवा इत्यादि जानकारी ली। इसके बाद सीधे पुनर्वास केंद्र जा पहुंचे, जहां 10 की क्षमता वाले वार्ड में नौ बच्चे भर्ती हैं। उनसे व्यवस्था के बारे में खानपान,दवा, नाश्ता,दाल-चावल इत्यादि की गहनता से जानकारी ली। पुर्नवास के रसोईघर में जा पहुंचे तो रसोईदार से भोजन बनाने की व्यवस्था में जानकारी ली। चिकित्सक अधिकारी व स्टाफ नर्स के आलावा मंत्री के साथ कन्हैया राजपूत धनंजय पांडे मनीष कौशिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here