*माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद शासन द्वारा शीघ्र आदेश जारी हो*,,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
170

*माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद शासन द्वारा शीघ्र आदेश जारी हो*,,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

———————————————–

*सन 1952-53 में जनपदों (स्थानीय निकाय) द्वारा जनपदों के स्कूलों में नियुक्त शिक्षको का 1963 में संविलयन शिक्षा विभाग में करने बाद पूर्व सेवा को जोड़कर पुरानी पेंशन का लाभ दिया गया तो 2004 से पूर्व 1998-1999 में शासकीय स्कूलों में नियमित पदों के विरूद्ध भर्ती किये गए एल बी शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि 1998 से सेवा को जोड़कर पुरानी पेंशन नियंम 1976 का आदेश तत्काल जारी किया जाए क्योकि इनका संविलयन भी 2018 में शिक्षा विभाग में किया गया है! माननीय मुख्यमंत्री जी ने 1998 -1999 lb सँवर्ग को पेंशन का लाभ दिये जाने के सम्बंध में पेंशन आभार सम्मेलन रायपुर में परीक्षण की बात कही थी!*

माननीय मुख्यमंत्री जी और शिक्षा सचिव महोदय शिक्षा विभाग को प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा कई बार पत्र व्यवहार कर ज्ञापन के माध्यम से पेंशन नियंम 1976 के तहत पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की गई है!
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली के बाद lb सँवर्ग 1998-99के शिक्षको को कोई लाभ नही मिला कई शिक्षक इसका लाभ लिए बगैर ही सेवानिवृत्त हो गए !

जब तक नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का आदेश प्रसारित नही होता तब तक कोई लाभ नहीं है! अन्य कुछ विभागो मे 2004 से पूर्व जितने भी कर्मचारी थे सबका नियमितकरण ,2004 के बाद होने के बाद उनको पुरानी पेंशन का समस्त लाभ दिया जा रहा है यंहा तक कि दैनिक वेतन और आकस्मिकता कार्यभरित कर्मचारियों को 2004 से पूर्व नियुक्त होने और 2004 के बाद नियमित करने बाद उनको लाभ दिया जा रहा है जबकि 2004 से पूर्व जनपदों द्वारा ही 1998 -1999 में नियुक्त किये गए शासकीय शलाओं में (शिक्षक एल बी) शिक्षक जैसे गरिमामय पद और 65 साल की सेवा करने बाद भी पेंशन का लाभ नही दिया जाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है!
2004 से पूर्व 1998-99 के शिक्षक lb सँवर्ग को 1952-53 में नियुक्त हुए और संविलयन हुए शिक्षको के समान पेंशन मिले यह कि 1998-1999 में जनपदों से नियुक्त हुए इन LB शिक्षको को पेंशन का समस्त 1952-1953 में जनपदो से नियुक्त हुए शिक्षको के समान ही है इसलिए 1998-1999 lb शिक्षकों के लिए पेंशन नियंम 1976 के।अनुसार आदेश प्रसारित किया जाए! आदेश प्रसारित होने 1998-1999 के 14000 चौदह हज़ार शिक्षको का सरकार के खाते मे 750 करोड रूपए जमा होंगे
*प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ भोपाल पटनम‌ ब्लॉक अध्यक्ष अरगेल तिरूपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here