*बस्तर सासंद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई संसद सदस्य सुरक्षा समिति एवं दिशा की समीक्षा बैठक*,,,,,,*जर खान की रिपोर्ट*

0
140

*बस्तर सासंद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई संसद सदस्य सुरक्षा समिति एवं दिशा की समीक्षा बैठक*,,,,,,*जर खान की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::: बस्तर संसदीय क्षेत्र के सासंद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’’दिशा’’, संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’’दिशा’’ की बैठक में एजेंडा वार समीक्षा की गई।

जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, फसल बीमा, राष्ट्रीय भू-अभिलेख, आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान मध्यान्ह भोजन, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कौशल विकास डिजीटल इंडिया सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए उनके वर्तमान स्थिति एवं प्रगति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति- संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संसद श्री दीपक बैज ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए विभिन्न उपाय को अमल में लाने को कहा। ओव्हर स्पीड वाहनों, नशे में वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने वाले पर कार्यवाही करने एवं किए गए कार्यवाही की जानकारी ली।

बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में ब्लैक स्पॉट की नही है। नेशनल हाईवे से जुड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के 9 मार्गों के जंक्शन में रम्बल स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी बोर्ड लगा दी गई है।

सासंद श्री बैज ने सड़क हादसों में मृत्यु के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए हादसे में कमी लाने आवश्यक पहल करने की समझाईश दी।

उक्त बैठक में अुनसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति की बैठक का समीक्षा करते हुए नवीन संशाधनों के तहत् राशि की जानकारी, विगत पांच वर्षो के राहत राशि की की समीक्षा, न्यायालय मे प्रस्तुत प्रकरणो की जानकारी, पीड़ित व्यक्तियों को दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता प्रदाय, अनुभाग स्तरीय समिति की बैठक पर व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here