मनीष कौशिक की रिपोर्ट
थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर चौ
01 आरोपी अं0 गिरफ्तार
. आरोपी कोमल कुमार निषाद पिता शत्रुराम निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन चिल्हाटी थाना चिल्हाटी के व
आरोपी के विरूद्व धारा 41(1़4) जा0फौ0 की कार्यवाही की गई है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्री वाय अक्षय कुमार (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार कुम क्रमांक 01/22 धारा 41-1(4) जा0फौ0 का जिसमें बिजली का एंगल, नट बोल्ट, बिजली का तार, लोहे का प्लेट जुमला वजनी 172 किलो जप्त किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि रत्थूलाल नेताम, आर0 263, 1685, 1699 एवं सायबल सेल टीम का योगदान सराहनीय है।