SP अक्षय कुमार के निर्देश में चिल्हाटी थाना प्रभारी खोमन भंडारी के नेतृत्व में की बड़ी कार्रवाई बीती रात चोरी की गई बिजली की खम्बा की लगभग 200 किलो मेटल के साथ आरोपी गिरफ्तार साइबर एवम थाना चिल्हाटी की संयुक्त कार्यवाही

0
134

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर चौ

 01 आरोपी अं0 गिरफ्तार
 . आरोपी कोमल कुमार निषाद पिता शत्रुराम निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन चिल्हाटी थाना चिल्हाटी के व
 आरोपी के विरूद्व धारा 41(1़4) जा0फौ0 की कार्यवाही की गई है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्री वाय अक्षय कुमार (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार कुम क्रमांक 01/22 धारा 41-1(4) जा0फौ0 का जिसमें बिजली का एंगल, नट बोल्ट, बिजली का तार, लोहे का प्लेट जुमला वजनी 172 किलो जप्त किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि रत्थूलाल नेताम, आर0 263, 1685, 1699 एवं सायबल सेल टीम का योगदान सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here