बीव्ही लेयर बर्ड फार्म उपकरण क्रय हेतु 13 दिसंबर तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित,,,
,,,,,,तेजनारायण,सिंह,की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,, जिले के अंतर्गत बीव्ही 380 लेयर बर्ड फार्म उपकरण क्रय हेतु अधिकृत फर्मों अथवा विक्रेताओं से 13 दिसंबर 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक मुहरबंद निविदा प्रस्ताव कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर में आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि और नियत समय तक प्राप्त निविदा प्रस्ताव 13 दिसंबर 2022 को अपरान्ह 4 बजे खोली जायेगी। उक्त निविदा प्रस्ताव संबन्धी नियम-शर्तें एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।