प्रेस क्लब बीजापुर के कार्यकारणी का भैरमगढ़ में विस्तार
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
टीवी जर्नलिस्ट एलांगा राव उपाध्यक्ष, दैनिक भास्कर के नीरज गुप्ता कोषाध्यक्ष और राजधानी रिपोर्टर के श्रीनिवास झाड़ी बने सह सचिव
भैरमगढ़/ प्रेस क्लब बीजापुर के कार्यकारणी का विस्तार करते हुए भैरमगढ़ के वरिष्ट पत्रकार राजाराम गुप्ता जी, श्रीराम गुप्ता जी के मार्गदर्शन पर प्रेस क्लब बीजापुर का भैरमगढ़ में कार्यकारणी का विस्तार किया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश पैंकरा द्वारा टीवी जर्नलिस्ट एलांगा राव को उपाध्यक्ष, दैनिक भास्कर के नीरज गुप्ता कोषाध्यक्ष और राजधानी रिपोर्टर के श्रीनिवास झाड़ी को सह सचिव मनोनित किया। इस दौरान जिले के वरिष्ट पत्रकार ताहिर खान, गुप्तेश्वर जोशी, इंग्लेश साहू, सीताराम मांझी, सोनल गुप्ता, सदानद, मीतू पांडेय मौजूद रहे। सभी पत्रकारों ने एकता और भाईचारे के साथ पत्रकार हितों के लिए कार्य करने की शपथ ली। नव नियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर वरिष्ट पत्रकार राजाराम गुप्ता ने बधाई और शुभकानाएं दी।