*एसपी अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं डीआरजी कि संयुक्त कार्यवाही दो नक्सली सहयोगी हुए गिरफ्तार:——— पढ़ें पूरी खबर*

0
215

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

• दो नक्सली सहयोगियो की हुई गिरफ्तारी
• दोनो सहयोगी संबलपुर में हुये ग्रामीण की हत्या में थे शामिल,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी, श्री वाय अक्षय कुमार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना कोहका, प्रभारी रविशंकर डहरिया, के नेतृत्व में दिनांक 11/11/2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि थाना कोहका के अप0क्र0 07/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 435, 120-बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, वि.वि.क्रि.क.निवा. अधि. 1967 की धारा 38(1)(2) 39(1)(2) वि.प.अधि. 1908 की धारा 4,5 के संहयोगी आरोपियो को उनके सकुनत से आरोपी सुकलाल आंचला पिता मनकेर आंचला उम्र 40 साल साकिन कोंडाल थाना कोहका, जिला मो0मा0अं0चौकी तथा जनकशाय हिडामे पिता परदेशी राम हिडामे उम्र 30 साल साकिन संबलपुर थाना कोहका जिला मोहला मानपुर अं0चौकी को पूछताछ किया जिसमें दिनांक 14.10.2022 को नक्सली विजय रेड्डी, विनोद गावडे, लोकेश सलामें, मंगेश, राकेश, रूपेश, प्रमिला, प्रभाकर द्वारा रवेंद्र साय कटेंगा की हत्या करने में सहयोग करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियो के सकुनत से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा रखवाये गये टीफिन बम, कुकर बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य एवं टार्गेट किलिंग नक्सली पर्चा के आधार पर दिनांक 11.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, सउनि नरसिंह जाडे, प्र0आर0 875 नरेश मंडावी तथा डीआरजी के जवानो का सराहनीय भूमिका रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here