*बस्तर जिला सहित ,पूरे संभाग के रसोईया संघ ने, एन एच 30 में चक्का जाम करने की कोशिश की,*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बस्तर सम्भाग ,जगदलपुर ::::::4 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे रसोइया संघ ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर में बड़ा प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे मे चककजाम करने की कोशिश की गई ।
लगभग 15 हजार की संख्या पूरे संभाग से पहुंचे रसोइया कर्मचारियों ने राज्य सरकार से अपने 3 सुत्रीय मांगो को पूरा करने के लिये दबाव बनाया ।
47 दिनों से बैठे रसोइया कर्मचारियों ने राज्य सरकार से दीपावली पूर्व मांगो को पुरा का निवेदन किया ।
वंही रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज की महंगाई में रोजना 50 रुपये से घर चलाना मुश्किल हो गया है ।
प्रतिमाह 15 सौ से गुजारा करना..कर्ज के बोझ में दबे जैसा है… साथ ही कहा कि जल्द ही सरकार कलेक्टर दर पर वेतन दे और नियमित करे .और अगर सरकार मांगो को पूरा नही करती हैं आने वाले दिनों में पूरे संभाग की रसोई संघ द्वारा राजधानी रायपुर मे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
वही धरना स्थल पर बैठे हजारों रसोईया संघ के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दशरथ कश्यप व राजाराम तोड़ेम समर्थन करने के लिए धरना स्थल पहुंचे सर्व आदिवासी समाज की ओर से रसोईया संघ को पूर्ण रुप से समर्थन देने की बात कही