विधायक विक्रम मंडावी ने जनसंपर्क निधि से 79 हितग्रहियों को 8,75,000 रुपये के चेक वितरण किए ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
121

विधायक विक्रम मंडावी ने जनसंपर्क निधि से 79 हितग्रहियों को 8,75,000 रुपये के चेक वितरण किए

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

गुरुवार को दीपावली त्यौहार के पूर्व बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बीजापुर में अपने आवास पर जनसंपर्क निधि के चेक वितरण किया। जिसमें 79 हितग्राहियों शामिल थे जिन्हें 8,75,000 रुपये के अलग अलग चेक वितरण किये है। तहसील बीजापुर के 13 हितग्राहियों को 1,45,000 रुपए, भैरमगढ़ के 35 हितग्राहियों को 3,60,000 रुपए, भोपालपटनम के 29 हितग्राहियों को 3,40,000 रुपए और तहसील उसूर के 02 हितग्राहियों को 30,000 रुपये प्रदाय किया गया है। विदित हो कि यह निधि उपचार, आर्थिक रूप से कमजोर और उच्च शिक्षा में अध्यन करने वाले हितग्रहियों को प्राथमिकता के रूप में प्रदाय किया जाता है ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, मंडी अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, पी सी सी सदस्य वेणुगोपाल राव, पी सी सी सदस्य ज्योति कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चापा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष कुमार बोरे, पूर्व पार्षद अशोक गोमास, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सलिक नागवंशी, जिला महामंत्री सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के प्रवक्ता अधिवकता नीलधर समरथ, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here