*मंत्री कवासी लखमा ने जाना अनिता पोयम का हाल…
* अनीता पोयम रायपुर के निजी
अस्पताल में भर्ती…*
**बस्तर सम्भाग से*
**तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,**
जगदलपुर जनपद पंचायत जगदलपुर की अध्यक्ष अनिता पोयाम शनिवार की रात केशकाल के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।*
* इसकी जानकारी मिलने पर बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने को कहा। साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की।*
ज्ञात हो कि शनिवार की शाम जगदलपुर से रायपुर जाने के दौरान केशकाल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से अनिता पोयाम को कान के पास चोट लगी थी वहीं सभी परिजन सुरक्षित हैं। अनिता पोयाम सांसद दीपक बैज की बहन है।*