*बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले फर्जी पोस्टर पर होगी सख्त कार्रवाई : निवेदिता पॉल*
*बस्तर सम्भाग से तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,*
*बस्तर जिले की पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के अफवाह के संबंध में आम लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कुछ पॉम्पलेट व्हाट्सअप ग्रुप में बच्चा चोर गिरोह को लेकर प्रसारित हो रहे हैं। जिसे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है।
पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों से बचने और कोई भी संग्दिध व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है।*
* इस संबंध में एएसपी निवेदिता पॉल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर में इन दिनों दशहरा पर्व के कारण अलग-अलग राज्यों से छोटे-छोटे व्यवसायी और भिखारी आकर घूम रहे हैं, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर अफवाह फैलाई जा रही है।
कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे है। इस तरह के अफवाहों पर भरोसा नहीं करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी तत्काल जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले फर्जी पोस्टर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।*
*उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की तस्वीर लगाकर एक पोस्टर वायरल किया जा रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि वे लोग हैं जो छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी करने आए हैं। साथ में सीएम की फोटो लगाकर इस मैसेज को सरकारी टच देने की कोशिश की गई है।
एएसपी ने इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। ना ही प्रदेश में इस तरह के किसी गिरोह के होने की जानकारी है।*