*शराब पीने के बहाने बुलाकर, दोस्तों ने मिलकर कैची और, बाइक की चाबी से मारकर ,कर दी दोस्त की हत्या,,,,* *बस्तर संभाग* *तेज़ नारायण की रिपोर्ट*

0
115

*शराब पीने के बहाने बुलाकर, दोस्तों ने मिलकर कैची और, बाइक की चाबी से मारकर ,कर दी दोस्त की हत्या,,,,*

*बस्तर संभाग*
*तेज़ नारायण की रिपोर्ट*

जगदलपुर :::::::: बीते 5 अक्टूबर की सुबह परपा थाना क्षेत्र के सरगीपाल के सुनसान इलाके में मिले एक युवक के लाश के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने इस अनसुलझे मामले को सुलझाते हुए युवक की हत्या करने वाले तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, बीते 5 अक्टूबर की सुबह सरगीपाल से लामनी जाने वाले खपराभट्टी मार्ग से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे।

इसी दौरान उन ग्रामीणों की नजर सड़क पर बने एक छोटे पूल के नीचे पड़ी।

ग्रामीणों ने पूल के नीचे एक युवक की लाश देखी।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने युवक की लाश को पूल के नीचे से बाहर निकाला।

युवक के सिर में गम्भीर चोट के साथ गले में भी निशान मिले थे।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया में ही युवक की हत्या होने की आशंका जाहिर कर दिया था।

मृतक की शिनाख्त सतवंत सिंह बरार उर्फ मोनू निवासी शांति नगर हाउसिंग बोर्ड के रूप में की हुई थी।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर परपा टीआई धनंजय सिन्हा और बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की यह टीम तुरंत ही मामले की जांच में जुट गई।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि इसी दौरान युवक की हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग गए।

सुराग हाथ लगते ही पुलिस ने शक करते हुए नरविन्दर बाजवा उर्फ गोलू और शेरसिंह उर्फ शिवा सुमेर समेत एक नाबालिक लड़के को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की।

कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते पुलिस को बताया कि उनकी सतवंत सिंह बरार के साथ काफी पुरानी दोस्ती थी।

कुछ दिनों पहले ही नरविन्दर बाजवा ने सतवंत को 5 हजार रुपये उधार दिया था। लेकिन सतवंत उधार लिए हुए रुपयों को उसे वापस नही कर रहा था।

बीते 4 अक्टूबर को नरविन्दर बाजवा, शेरसिंह सुमेर और नाबालिक लड़के ने सतवंत को शराब पीने के बहाने सरगीपाल बुलाया।

इसी दौरान उधार के रुपयों को लेकर सतवंत का उसके दोस्तों के साथ विवाद शुरू हो गया।

विवाद शुरू होने के बाद नरविन्दर, शेरसिंह और नाबालिक ने सतवंत के सिर पर कैची और बाइक की चाबी से हमला कर दिया।

इसके बाद इन लोगों ने सतवंत की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद इन आरोपियों ने मृतक की लाश को पूल के नीचे फेंक दिया। जुर्म कबूल करने के बाद ही पुलिस ने तत्काल ही आरोपी नरविन्दर बाजवा उर्फ गोलू (26) निवासी गांधी नगर वार्ड, शेरसिंह सुमेर उर्फ शिवा निवासी पंडरीपानी और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस ने धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here