**रसोईया संघ की जायज मांगों को मिला, मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद का साथ, मांगों का मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे ने किया खुल कर समर्थन -नवनीत चांद* *जगदलपुर,,,,,,,,,* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,*

0
76

**रसोईया संघ की जायज मांगों को मिला, मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद का साथ, मांगों का मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे ने किया खुल कर समर्थन -नवनीत चांद*

*जगदलपुर,,,,,,,,,*

*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,*

** जगदलपुर ::::::::::::::::::मुख्य मंत्री,मंत्री,नेता प्रतिपक्ष,विधायकों के वेतन ,निधि बढ़ोतरी करने हेतु कर्जा लेने वाली सरकार, स्कूलों में बस्तर के बच्चो को भोजन पका कर परोसने वाले मेहनत कश रसोईयो के महंगाई के हालात में वेतन वृद्धि हेतु बजट का रोना – रोना, जनता से वादा खिलाफी, ।

क्षेत्रीय विधायक, बस्तर प्रवास में आए, मुख्य मंत्री को पार्टी का घोषणा पत्र याद दिला रसोइयों की मांगों को करवाए पूरा -नवनीत चांद*

**बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर जिला रसोईया संघ द्वारा जगदलपुर स्थित मंडी में आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल मैं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विभिन्न पदाधिकारियों ने पहुंच कर रसोईया संघ की जायज मांगों को समर्थन देने का ऐलान करते हुए बस्तर प्रवास में आए मुख्यमंत्री से बस्तर के विधायकों से अपील करते हुए कहा कि,

2018 के अपने घोषणापत्र को मुख्यमंत्री को याद दिला रसोईया संघ की जायज मांगों को तत्काल पूरा करने का करें ऐलान।

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांदनी हड़ताल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन रसोईया संघ की सभी मांगों को जायज मांगते हुए उनकी सभी मांगों को पूरा करने की अपील सरकार से करता है ।

वही बस्तर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को चुनावी वर्ष 2018 के उनके पार्टी के घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि जब वर्तमान की विधायक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बस्तर जिले के प्रत्येक गांव प्रत्येक वार्ड पर जाकर जनता के बीच पार्टी के घोषणा पत्र को पूरा करने का वादा कर रहे थे उसी वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था ।

सभी दैनिक वेतन भोगियों को समान काम समान वेतन सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर दे दिया जाएगा ।

आज कांग्रेस की सरकार बने लंबा अंतराल गुजर चुका है अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव इस राज्य में होने हैं ।

बस्तर के विधायकों द्वारा जनता से किए गए वादे से मुकर कर दैनिक वेतन भोगियों के जायज मांगों को बजट की कमी बता कर पुरा ना करना एक तरह से बस्तर की जनता के साथ वादाखिलाफी ।

जब बस्तर के धार्मिक महोत्सव दशहरा पर्व के बड़े रिवाज मुरिया दरबार में राज्य के मुख्यमंत्री बस्तर की जनता की समस्याओं को सुनने समझने और समाधान करने के उद्देश्य से बस्तर की पवित्र धरती पर पधारे हैं तो बस्तर के समस्त विधायकों का यह कर्तव्य है कि बस्तर प्रवास में आए मुख्यमंत्री को पार्टी के जन घोषणा पत्र के वादे को याद दिलाते हुए तत्काल रसोईया संघ की मांगों को पूरा कर समान काम समान वेतन का ऐलान करवाएं।

यदि ऐसा नहीं होता है तो बस्तर की जनता यह मान लेगी की राज्य के मुख्यमंत्री वह बस्तर के विधायकों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है ।

इस अंतर के विरुद्ध जनता खुश सड़कों पर उतर कर आंदोलन का शंखनाद कर चुनावी वर्ष में सरकार को उखाड़ फेकेगी ।

इस दौरान केबीसी नहीं हो सका इस दौरान अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप में बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, अजीत जोगी युवा मोर्चा संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, तोकापाल ब्लॉक महामंत्री मनोज साहू, जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक उपाध्यक्ष पाकलु कश्यप, नानगुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग,दयतारी पवन,शहर महामंत्री डेनिश राज ,पकलु कश्यप,आदि कार्यकर्ता, रसोईया संघ के मोहताज संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here