त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम निर्धारित,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

0
90

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम निर्धारित,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

बीजापुर:::::::: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत 07 अक्टूबर 2022 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक प्रारुप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक प्रारुप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण (आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी), भारत निर्वाचन आयोग की दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसमावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना एवं जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना। 11 अक्टूबर 2022 को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान/सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना। 12 अक्टूबर 2022 को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पी.डी.एफ.ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना,जांच कराना,चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनो प्रति में हस्ताक्षर करना। पी.डी.एफ.सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना एवं जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना। 13 अक्टूबर 2022 को जनपद पंचायवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, निर्वाचक नामावली के संबंध में सूचना प्रारुप भेजना। 14 अक्टूबर 2022 को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियों प्राप्त करने के कार्य की शुरुआत। 21 अक्टूबर 2022 को दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि व समय, 26 अक्टूबर 2022 को प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि। 27 अक्टूबर 2022 को प्ररुप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि। 1 नवम्बर 2022 को प्ररुप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, दावे/आपत्तियोके निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर 7 नवम्बर 2022 को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ.तैयार करना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना , 9 नवम्बर 2022 को अनुपूरक सूचियों मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना एवं 10 नवम्बर 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here