*पटवारी के लापरवाही से लगातार एसडीएम को चर्चा कर ग्रामीण के साथ सौंपा ज्ञापन-नीलाम्बर सेठिया*,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,
जगदलपुर ::::::युवा बस्तर जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छ. ग. जे बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया के नेतृत्व में मितेश बिसाई के अध्यक्षता पर एसडीएम को विशेष चर्चा कर सौंपा ज्ञापन -नीलाम्बर सेठिया
इस दौरान नीलाम्बर सेठिया ने कहा बकावंड ब्लाक के छात्र पालक जाति निवास आय प्रमाण पत्र व ज़मीन भूमि के संबंधित बकावंड , राजनगर , भेजरीपदर, तीन पंचायत के ग्रामीण पटवारी से परेशान होकर लगातार एसडीएम ओम प्रकाश वर्मा से ग्रामीण शिकायत कर कारवाई की मांग व शिविर लगाने विशेष चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया ।
समस्या का समाधान समय पर नहीं हुई तो बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विभिन्न पंचायत के ग्रामीण के साथ मिलकर उग्र आंदोलन मुख्यालय में किया जाएगा ।
इस दौरान मुक्ति मोर्चा ब्लॉक महामंत्री मितेश बिसाई, ओम मंडल सचिव ओम प्रकाश रजत बकावंड सरपंच कलावती बघेल उपसरपंच बंसीधर कश्यप , दिनेश श्रीवास्तव,हेमसिग ठाकुर,चन्दसेना जगरनाथ पूजा, संध्या ,दिनेश कार्तिक कश्यप रामेश्वर भुवनेश्वर उर्मिला वर्तमान पुरषोतम रामलाल पूरन ,मोहन,अन्य ग्रामीण व मुक्ति मोर्चा की पद अधिकारी उपस्थित थे ।