*रायपुर,नगर निगम व्हाइट हॉउस के उच्च अधिकारी ने लोगों को भविष्य बनाने का सपना दिखाकर बनाया अपना शिकार?*,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,
रायपुर,नगर निगम व्हाइट हॉउस के एक उच्य अधिकारी ने सीधे साधे लोगो को उनका भविष्य बनाने का सपना दिखा कर कुछ महिला कुछ पुरुष के साथ साथ एक नामी न्यूज़ पोर्टल वाले से पैसे ठगी कर यहाँ से प्रमोशन लेकर मजा काटने यहाँ से चले गए है?सभी ठगी के शिकार लोग आज भीं उनके आने व फोन उठाने का इन्तेजार कर रहे है उक्त साहब ने सभी को सड्डू हाट बाजार मे पाटा की सब्जी दुकान दिलाने के नाम पर की है ठगी सभी पीड़ित शिकायत इसलिए नहीं कर रहे है की कही उनका पैसा ना डूब जाय या साहब को रहम आ जाय दुकान दिला दे इस आस मे आज भी लगातार फ़ोन लगा रहे साथ ही व्हाइट हॉउस का चक्कर काट रहे है।