*जिला मोहला मानपुर अं चौकी:——टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधान पाठक प्राथमिक पदों पर पदोन्नति की मांग डीईओ से की*

0
469

*टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधान पाठक प्राथमिक पदों पर पदोन्नति की मांग डीईओ से की*
*मोहला मानपुर चौकी*:–छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मोहला मानपुर चौकी के जिलाध्यक्ष श्रीहरी के नेतृत्व में शिक्षा जिला अधिकारी से मुलाकात कर मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,राममणी द्विवेदी,जीवन नेताम,राहुल रामटेके,देवशंकर तारम सहित पदाधिकारी रहे।सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि पदोन्नति के विरुद्ध में उच्च न्यायालय में शैलेश कुमार की wps 892/2022 याचिका में शिक्षक पद के पदोन्नति पर रोक है तथा चिंता राम WPS557/2022 की याचिका में व्याख्याता व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति पर रोक है।
*माननीय उच्च न्यायालयमेWPS904/2022नीलम कुमार मेश्राम द्वारा दायर याचिका में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2022 को रोक लगाया गया था, किंतु माननीय उच्च न्यायालय से 21 फरवरी 2022 को इसे वापस ले लिया गया है,। जिससे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय का स्थगन नही है।

*
*ज्ञात हो कि बालोद व कोंडागांव जिला में प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति कर आदेश जारी कर दिया गया है,वही कई जिलों पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधिन है ।*
*अतएव प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति का आदेश शीघ्र जारी करने की माँग एवं कार्योत्तर अनुमति के लिए भी प्रमुखता से डीईओ से चर्चा की है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here