*नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के थाना मोहला के पुलिस ने शातिर चोरों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
125

” * थाना मोहला पुलिस की शातिर चोरों पर बड़ी कार्यवाही 06 घण्टे के अंदर चोरी का दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस द्वारा 100 % रिकवरी की गयी आरोपियों से 31 नग सोने के मंगलसुत्र पेंडल 01 नग मो.सा. जुमला कीमती करीबन 06 लाख रूपये बरामद ||| : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोहर लाल जैन पिता श्री सुकलाल जैन उम्र 59 साल साफिन दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद ने थाना मोहला आकर दिनांक 25.09.2022 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 29.08.2022 दिन सोमवार को हर सप्ताह की भाति ग्राम गोटाटोला जाकर सोने चांदी का दुकान लगाया था । दुकान में काफी भीड़ भाड़ थी । ग्राहको को सोने चांदी का सामान दिखा रहा था । दोपहर करीबन 03.15 बजे जब भीड़ भाड कम हुआ तो देखा की मेरे दुकान में रखा हुआ मंगल सूत्र लॉकेट का एक बॉक्स नहीं था । उक्त बॉक्स में सोने का मंगल सुत्र लॉकेट डबल कुन्दा एवं सिंगल सुन्दा करीबन 25-30 नग वजन करीबन 85 ग्राम अनुमानित लागत 5 लाख रूपये नहीं था । मे अपने आभूषणों को पहचानता हूँ उसमें टीजे मार्कलगा हुआ है । कोई भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर लिया गया । अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर – अ चौकी अक्षय कुमार मोलामालपुर चौकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुरे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का प्ला हेतु लगाया गया था । पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना पर संदिग्ध आरोपियों रोशन कुमार उसारे पिता कैलाशु उम्र 30 वर्ष ग्राम तोलुम थाना मोहला एवं दिवाकर सलामें पिता स्व . परशुराम उम्र 22 साल ग्राम तोलुम थाना मोहला जिला मोहला मानपुर – अं चौकी को तलब कर पूछताछ पर गोलमोल जवाब दे रहे थे दोनो से फिर अलग – अलग हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध करना कबूल किया । और उक्त चोरी किये सोने के मंगलसुत्र लॉकेट 31 नग एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल होण्डा साईन को दोनों आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है । इस प्रकार अपराध पंजीबद्ध होने के मात्र 06 घंटे के में ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनों आरोपियों रोशन कुमार उसारे एवं दिवाकर सलामें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है । आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक कमलेश बंजारे , सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र . आर . गौतम भुआर्य , भरत मंडावी , आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे , नंदकुमार यादव , गजेन्द्र देवांगन , हामिद यादव , राम स्नेही , गिरीश कोमा , किशोर धीवर , रघुवीर कुशवाहा , प्रभुराम , बसंत , म.आर. लिलेश्वरी भंडारी , रजनी , रुशाली म.स. आर . ममता , स . आर . चतुर राम , शत्रुघन कोवाची , सैनिक विश्राम साहू का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here