*जिला मोहला मानपुर अं चौकी जिला पत्रकार संघ में अहम भूमिका हरदीप छाबड़ा की*

0
164

जिला मोहला मानपुर अं चौकी:——* अंबागढ़ चौकी आज जो नवगठित मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पत्रकार संघ का गठन हुआ है उसका पूरा श्रेय हरदीप छाबड़ा जी को जाता है जिन्होने पूरी रणनीति के साथ ग्रामीण एवम शहरी पत्रकारों को एक करने की दिशा में काम किया ,और एक वरिष्ठ पत्रकार अवधेश त्रिपाठी जी को सम्मान देते हुए उनका नाम जिलाध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया,और इस नवगठित जिले में सभी पत्रकारों को महत्व देते हुए हरदीप छाबड़ा ने सबको एक करने की पूरी कोशिश की।कलम के धनी और वनांचल के दबंग पत्रकार हरदीप छाबड़ा के इस सराहनीय कदम की हम सब वनांचल के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है, इस जिला पत्रकार संघ के सरंक्षक अनिल मानिकपुरी जी, जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी,सचिव मनोज यादव को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये*/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here