एसडीएम उसूर के द्वारा दो उचित मूल्य की दुकान को अनियमितता पाए जाने पर किया गया निलंबित ,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
79

एसडीएम उसूर के द्वारा दो उचित मूल्य की दुकान को अनियमितता पाए जाने पर किया गया निलंबित

,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

बीजापुर एसडीएम उसूर श्री मनोज कुमार बंजारे के निर्देशानुसार श्री पंकज पोर्ते खाद्य निरीक्षक उसूर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बामनपुर एवं दम्पाया जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता पाई गयी। इनके द्वारा माह अगस्त 2022 के राशन वितरण की राशि डी.डी. निर्धारित समय तक जमा नहीं किया गया। जिसके पश्चात एसडीएम उसूर के द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण एसडीएम उसूर के द्वारा दोनों उचित मूल्य की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आगामी आदेश पर्यन्त नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में संलग्न किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान दम्पाया को उचित मूल्य दुकान चेरपल्ली एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान वामनपुर को ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा में आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है।इससे पहले तीन और दुकानों को अनियमितता पाए जाने के कारण निलंबित किया जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here