बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर समाधान की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में महामहिम राज्यपाल (छ ग) से मिला प्रतिनिधि मंडल – भरत कश्यप,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
102

बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर समाधान की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में महामहिम राज्यपाल (छ ग) से मिला प्रतिनिधि मंडल – भरत कश्यप,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,

*महामहिम राजपाल के समक्ष बस्तर में स्वास्थ्य व शिक्षा में गुणवत्ता पर समीक्षा के साथ ,,,,,,,,

* एम्स,सैनिक स्कूल की स्थापना,,,,,,

*संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को उप राजधानी का दर्जा,,,,

*उच्च न्यायालय खंड पीठ, लिफ्ट एरिगेशन सिंचाई परियोजना की स्थापना,,,,,,

,*महानगरों तक हवाई यात्रा हेतु स्वीकृति,,,,,,

,*निजी व सरकारी रोजगार में बस्तर के युवाओं का विशेष आरक्षण,,,,,

,जिले के पिछड़े ब्लॉक के दौरे एवं विकास हेतु,विषय कार्य योजनाओं पर कार्यवाही की रखी मांग – नवनीत चांद,,,,,

जगदलपुर ::::::: बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर प्रवास में पधारी महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से जगदलपुर में मुलाकात कर बस्तर जन हितेषी मुद्दों पर 10 सूत्रीय मांगों को रखते हुए उन पर बस्तर हित में उचित कार्यवाही का निवेदन किया गया ।

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने राज्यपाल महोदय के समक्ष बस्तर जन हितेषी मुद्दों के रूप में बस्तर जिले में संचालित शिक्षा व स्वास्थ्य की गुणवत्ता के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए, केंद्र सरकार के अधीन संचालित ऐम्स संस्था की स्थापना बस्तर जैसे अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के मध्य नजर स्थापना की मांग रखी गई,और यह भी बताया गया कि, केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज के समीप नवनिर्मित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भवन को एम्स के अधीन किए जाने पर बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है। तो वही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने हेतु संभागीय मुख्यालय बस्तर को मॉडल जिला के रूप में विशेष कार्य योजना के साथ गठित किए जाने की मांग रखी, तो वही संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न शिक्षा गुणवत्ता के स्तर के चलते बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा से भी वंचित होने का मुद्दा भी उठाया गया, तो वही हवाई सुविधा के लगातार बाधित होने से बस्तर को मिले उड़ान योजना की सौगात के लाभ से बस्तर वाशी धीरे धीरे वंचित होने की शिकायत कर समाधान की मांग रखी गई तो वही जगदलपुर से अर्धसैनिक बलों को लेकर उड़ने वाली इंडिगो फ्लाइट जो दिल्ली पर लैंड करती है।

उसे बस्तर वासियों के लिए भी खोलने एवं बैंगलोर – जगदलपुर – विशाखापट्टनम के नई रूठ को स्वीकृति दिलाने की मांग राज्यपाल महोदय के समक्ष उठाते हुए बस्तर में लिफ्ट इरिगेशन सिंचाई परियोजना की स्थापना पर भी गंभीरता से विचार रखने की मांग रखी गई, बस्तर में संचालित निजी व सरकारी परियोजनाओं एवं विभागीय रिक्त पदों पर बस्तर के निवासी छात्र छात्राओं हेतु विशेष भर्ती आरक्षण नियुक्त किए जाने की मांग जोर शोर से उठाई गई, तो वही बस्तर संभाग में विकास की रफ्तार बढ़ाने एवं न्याय प्रणाली को सरल करने हेतु संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को उप राजधानी का दर्जा व उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग को बस्तर वासियों के लिए बेहद जरूरी बताते हुए इस पर उचित कार्यवाही का निवेदन बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने किया , तो वही पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना में विलंब के मुद्दे पर राज्यपाल महोदया का ध्यानाकर्षण किया गया।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जगदलपुर ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी सेठिया एवं बस्तर जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here