स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड का भव्य शुभारंभ ,,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
88

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड का भव्य शुभारंभ

,,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

विकासखंड भोपालपटनम के अंतर्गत ग्राम मद्देड में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का विक्रम मंडावी उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विधायक बीजापुर के द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती, स्वामी आत्मानंद, तथा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर भव्य शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुटरु में किए गए घोषणा के अनुसार क्षेत्र के गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल का सौगात क्षेत्रवासियों को दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के स्कूल के खुलने से क्षेत्र के गरीब आदिवासी किसानों एवं मजदूरों के बच्चे भी निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ले सकेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को माननीय मुख्यमंत्री के इस सौगात के लिए उन्हें धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समित के सभापति कमलेश कारम ने कहा कि हमारे लोकप्रिय विधायक के प्रयासों से इस क्षेत्र में इस तरह के स्कूल खोलने में मदद मिली, जिसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। बसंत राव ताटी सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य बीजापुर ने कहा कि इस क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल ना होने के कारण लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम पढ़ाने हेतु पड़ोसी राज्य तेलंगाना में हैदराबाद, वारंगल, विजयवाड़ा या अन्य जगहों पर भेजा करते थे। गरीब किसान मजदूर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने में असमर्थ रहते थे, किंतु माननीय मुख्यमंत्री के इस प्रयास से क्षेत्र के गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भेजने लगे हैं। इस अवसर पर शाला में प्रवेशित बच्चों को पाठ्यपुतक, गणवेश जूते मोजे, एवं अन्य सामग्री भेंट किया गया। उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने माननीय मुख्यमंत्री के इस सौगात के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ भोजन भी ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री शंकर कुड़ियम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती सरिता चापा सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्री सोमारू राम कश्यप सदस्य, जिला पंचायत बीजापुर, श्री कामेश्वर गौतम अध्यक्ष मण्डी बीजापुर, श्री मिच्चा मुत्तैया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भोपालपटनम, श्री प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर, नगर पंचायत भोपालपटनम के समस्त पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम, खंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड के समस्त सीएसी, शिक्षक, पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here