जिला मोहला मानपुर चौकी:—–एसपी अक्षय कुमार ने ग्राम सुरक्षा की ओर बढ़ाया कदम ग्रामीण क्षेत्रो मे असामाजिक तत्व पर की जा रही कार्रवाई जुआ सट्टा तथा शराब कारोबारियों पर कार्यवाही से घरेलू हिंसा में आएगी कमी SP सर अक्षय कुमार की बड़ी कार्रवाई पढ़ें पूरी खबर:—– मनीष कौशिक की रिपोर्ट

0
268

ज़िला मोहला मानपुर अं चौकी मैं सट्टे संचालकों के खिलाफ आईपीएस अक्षय कुमार ने जंग छेड़ दी है आईपीएस अक्षय कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ जंग छेड़ दी है सीमावर्ती इलाकों में सट्टा अवैध दारू के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक स्वच्छ माहौल बनाया जा रहा है आईपीएस अक्षय कुमार के कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में हाहाकार मचा हुआ हैइस क्रम में मोहला ब्लॉक के ग्राम सोमटोला में भी जुआ सट्टा धरपकड़ तेज हो गई है।सट्टे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम कर रही है। पुलिस ने भी सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रुपए भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ( भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक आशिर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक21-09-2022 को बक्स पिता करीम बक्स उम्र 45 साल सकीना सोमाटोला थाना अ0 चौकी रकम 8000 रुपये के साथ दो नग सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here