मनरेगा का भुगतान सीधे मजदूरों के खाते में- रवि कुमार साहू
,,,,,,,अब मजदूरों को अपनी मजदूरी के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा ,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से 66 ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सेवा पहुंचाने की पहल
बीजापुर वर्तमान दौर डिजिटल क्रांति का दौर है, जिस देश ने विज्ञान और तकनीक को अपनाया है वही देश आज आगे है। भारत ने नेटवर्किंग क्षेत्र में काफी तरक्की की है, जिसके माध्यम से बैंकिग सेवा क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन आया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में यह पायलेट प्रोजेक्ट जिले की 66 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसे मूर्तरूप देने के लिए एयरटेल पेंमेंट बैंक के अधिकारियों से सतत् परिचर्चा व आवश्यक कारवाई की जा रही है। उक्त बातें जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने कहीं ।
शुरूआत में यह पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में बीसी सखी कार्य कर रही हैं उन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। ग्रामीणों को अपने खाते की राशि को नकद प्राप्त करने लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इन ग्राम पंचायतों में एनआरएलएम के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के आपसी लेन-देन की राशि का हस्तांतरण, महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों को मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि के अलावा अन्य शासकीय योजनाओं की राशि का ग्राम पंचायत स्तर पर ही भुगतान हो सकेगा।
यह आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम पर आधारित है, बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से हितग्राही के अंगूठे का निशान के आधार पर राशि ट्रांजेक्सन किया जावेगा।