बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित तारलागुड़ा फारेस्ट नाका में अवैध रूप से परिवहन कर रहे सागौन लकड़ी से भरी पिकप वाहन को पकड़ा गया ,,,,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

0
86

बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित तारलागुड़ा फारेस्ट नाका में अवैध रूप से परिवहन कर रहे सागौन लकड़ी से भरी पिकप वाहन को पकड़ा गया ,,,,,,,,,,,,,
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

भोपालपटनम :- 27,08,2022 प्रदेश व जिले की सीमा पर स्थित तारलागुड़ा फारेस्ट नाका में अवैध रूप से परिवहन कर रहे सागौन लकड़ी से भरी पिकप वाहन को पकड़ा गया ।

पिकप वाहन तेलंगाना राज्य की है ।

जिसमे अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा अवैध सागौन भर कर अंधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार करने का प्रयास किया जा रहा था ।
वन विभाग की टीम को देख वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार भोपालपटनम वन परिक्षेत्र के तारलागुड़ा स्थित फारेस्ट नाका वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण वन सुरक्षा समिति द्वारा अवैध रूप से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी करते टाटा पिकप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल किया है

। पकड़े गए सागौन की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है ।

बारिश के थमते ही एक बार फिर से अंतरराज्यीय वन तस्कर सक्रिय हो गए है ।

इस अवैध परिवहन को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे , किंतु वन विभाग की सक्रियता ने अंतरराज्यीय वन तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया ।

वाहन पकड़ाते ही वाहन चालक और तस्कर वाहन छोड़ कर फरार हो गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here