शा.उ.मा.वि. भांसी दंतेवाड़ा प्राचार्य महोदया श्रीमती निर्मला तुरखेड़े के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल के कक्षा 9वी से 12वी तक 57 छात्रों ने शबा ऑटोमोबाइल सर्विस सेन्टर बचेली में एक दिवशीय प्रशिक्षण प्राप्त किया ,,,,,,,,,,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
दंतेवाड़ा :::::::शा.उ.मा.वि. भांसी दंतेवाड़ा प्राचार्य महोदया श्रीमती निर्मला तुरखेड़े के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल के कक्षा 9वी से 12वी तक 57 छात्रों ने शबा ऑटोमोबाइल सर्विस सेन्टर बचेली में एक दिवशीय प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमे संचालक आफाक आलम सर , निसार आलम, मनकू के द्वारा छात्रों को पिस्टन, इंजन फिटिंग , सर्विसिंग , तथा ऑटोमोबाइल के गहन जानकरी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्रों ने रुचि लेकर अध्यन किया गया । पूर्व में भी शाब ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर बचेली के द्वारा छात्रों को अध्ययन कराया गया तथा समय समय मे आलम सर के द्वारा प्रशिक्षण कराया जाता हैं। जिसमे स्कूल शिक्षकगण श्रीमती बीना कुमारी , श्रीमती धनशूला तामो, श्रीमती शीतल जोसफ, श्रीमति जयश्री साहू ,श्रीमती सामंथा तिर्की , श्रीमान कृपाल सर, श्रीमान देवकुमार ठाकुर , श्रीमान कुलेश्वर साहू , विशेष सहयोग श्रीमान रमेश कुमार पटेल जी तथा अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा । विषय शिक्षक ऑटोमोबाइल श्रीमान गुमान सिंह ।