बस्तर में बारिश से चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ी, दूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटक पर सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
जगदलपुर::::::. बस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा देखते ही बन रहा है. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती भी बढ़ गई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं पर यहां सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. पर्यटक अपनी जान जोखिम में भी डाल रहे हैं.
दरअसल जिले के सभी वाटरफॉल अपने पूरे शबाब पर है और यहां पर्यटक लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं जिले के कई वाटरफॉल्स में गार्ड भी तैनात नहीं है. ऐसे में पर्यटकों को डेंजर जोन की जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है. कुछ ही दिन पहले तीर्था वाटरफॉल में पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया था. इस घटना के बावजूद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. वहीं पर्यटक भी वॉटरफॉल्स में सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.
खासकर बारिश के मौसम में बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़, तामढ़घुमर, मेंद्रिघूमर, कांगेर जलधारा में पर्यटकों के लिए खतरा बना रहता है. काफी ऊंची जगह और बारिश का पानी भी पूरे शबाब में होने की वजह से यहां पर्यटकों के वाटरफॉल में गिरने का डर बना होता है. कई बार चित्रकोट, तीरथगढ़ में दुर्घटना हो चुकी है और कई लोगों की जान भी गई है. वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में बारिश हो रही है, जिस वजह से यहां पर्यटकों के लिए और खतरा बढ़ गया है. बावजूद इसके सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट: कलेक्टर
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि बस्तर जिले के जिन जगहों में वाटरफॉल है वहां के प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही डेंजर जोन वाले जगहों में सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा SDRF की टीम को भी घटना के वक्त मुस्तैद रहने को कहा गया है. कलेक्टर का कहना है कि इन पर्यटन स्थलों में घूमने आ रहे पर्यटक को भी अपने तरफ से खास सावधानी बरती जानी चाहिए