*देवभूमि पर कब्जा भूमाफिया के खिलाफ वार्ड वासियों का द्वारा नगाड़ा बजाकर उग्र आंदोलन विरोध प्रदर्शन
नारायणपुर देव स्थल नयापारा वार्ड क्रमांक 01जहां पूर्वजों के द्वारा देवी देवताओं की पूजा अर्चना वा मान मनौव्वल की जाता रही है उस जमीन को भूमाफिया द्वारा
601 नजूल जमीन पर 10.7 डिसमिल पर कब्जा किया गया है उस कब्जा जमीन को जल्द हटवाने वा देवभूमि की जमीन को वार्ड को वापिस करने के विरोध में आज वार्ड वासियों वा पार्षद जय वट्टी के नेतृत्व में नगाड़ा बजाकर सोई हुई प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया पार्षद जय वट्टी ने कहा एक तरफ गरीबो का आशियाना पर बुलडोजर चलाया जाता है दूसरी तरफ पूंजीपतियों भूमाफिया के द्वारा नगर में कब्जा किया जा रहा हैं और भूमाफिया के द्वारा धमकी दिया जाता है जो जो सामने आएगा सभी की मकान तोड़वाने की बात किया जाता है साथ ही पैसे का धोस दिखाया जा रहा है लेकिन वार्ड वासी हक की लड़ाई के लिए कभी डरने वाले नहीं है पूरे वार्ड वासियों में आक्रोश है शासन प्रशासन सोई हुई है उस पर प्रशासन का कोई कार्यवाही नहीं होता आज हम शांतिपूर्ण ढंग से नगाड़ा बजाकर विरोध कर रहे है अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती तो कलेक्ट्रेड घेराव कर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है जिसका जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी*