*शीतला माता मंदिर बनसागर में नया शीतला मूर्ति का ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया*,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

0
66


*शीतला माता मंदिर बनसागर में नया शीतला मूर्ति का ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया*,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

नरहरपुर/ बनसागर/कांकेर,::::: 26 अगस्त 2022 विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर में 25 अगस्त को ग्राम वासियों के तत्वधान में ग्राम के शीतला माता मंदिर में नया मूर्ति का विधिवत ग्राम शीतला समिति के 5 सदस्यों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर नया शीतला मूर्ति का स्थापित किया गया जिसमें ग्राम की शीतला माता मंदिर समिति के सदस्य अहिलूराम सलाम, प्रेमलाल कुंजाम, परशुराम नेताम, शिव कैलाश कुजाम दयालु कुंजाम एवं पुजारी कृष्ण कुमार मंडावी राजेंद्र यादव के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शीतला मूर्ति का स्थापित की गई इस दौरान ग्राम के गायता, पटेल, पुजारी, सरपंच, वार्ड, पंच, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, महिला, पुरुष, युवक-युवती, बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे माता की मूर्ति स्थापित के दौरान गांव में पूरी तरह से कामकाज बंद करके इस कार्यक्रम में सभी लोग उपस्थित होने को कहा गया था ।

वही इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया ।

गया वही गांव के देवी, देवता, शीतला, ठाकुर दई पहाड़ वाली, भूमिहार, सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर ग्राम के पुजारी कृष्ण कुमार मंडावी राजेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पंच सहयोगियों के द्वारा पूजा अर्चना कर माता शीतला ठाकुर गई भूमिहार पहाड वाली से गांव की सुख, समृद्धि,शांति, खुशहाली की प्रार्थना की गई ।

साथ ही इस अवसर पर विशेष रुप से ग्राम के प्रमुख पतिराम सलाम बुद्धू राम सुरोजिया जम्मू लाल कुंजाम, सरपंच श्रीमती पुष्पा, ववटी, रामकृष्ण पटेल महेंद्र कुमार सोरी हेमंत, वट्टी मनसुखा निषाद सुखदेव नेताम, बृजलाल वट्टी जीवनलाल कुंजाम शिवचरण सिन्हा, रमेश कुमार साहू प्रफुल्ल पटेल विशेश्वर नेताम वैदूराम साहू भाव सिंह कुजाम, भाव सिंह नेताम जागेश्वर वट्टी फूलचंद कुंजाम, हीरालाल नेताम सुदामा मंडावी, मोहन लाल कुंजाम, कपिल वटी,फरसराम सिन्हा, विजय कुमार, नेताम, रामजीवन पटेल,रजबन सिंह नेताम, राम लक्ष्मण सिन्हा साधुराम नेताम,चमरू राम सलाम, सहित ग्राम के महिला पुरुष युवक-युवती बच्चे ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here