छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर दिनांक 22-08-2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत …भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट।,,,,,

0
108

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर दिनांक 22-08-2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत …भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट।,,,,,

भोपालपटनम ब्लॉक में आज चौथे दिन संभागीय पदाधिकारीगण श्री नीलकंठ शार्दुल जिला संयोजक श्री लोकेश गायकवाड सहसंयोजक श्री यशवंत सिंह जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कुंडा गांव श्री शिवराज ठाकुर संभागीय अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ एवं श्री चमन लाल वर्मा जिला अध्यक्ष लघु वेतन एवं वाहन चालक संघ ने अपनी उपस्थिति दी
जिला संयोजक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता जैसे 2 सूत्री मांगों के लिए हड़ताल जैसी स्थिति के लिए सरकार ने कर्मचारी एवं अधिकारियों को बाध्य कर दिया है जिसके फलस्वरूप विभिन्न संघों के कर्मचारी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सरकार अपने मंत्री विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने में बिना विलंब किए बढ़ोतरी कर देती है और जब कर्मचारी को महंगाई भत्ता देने की बात आती है तो शासन के पास वित्तीय संकट आ जाता है।
श्री शार्दुल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी दमनकारी नीति अपना रहे हैं कभी वह वेतन काटने की बात करते हैं तो कभी एस्मा लगाने की बात करते हैं इन धमकियों से हमारे शासकीय कर्मी डरने वाले नहीं हैं चौथे दिन के अनिश्चितकालीन हड़ताल में फेडरेशन के जिला संरक्षक श्री अंकारी सुधाकर फेडरेशन जिला उपाध्यक्ष श्री महेश शेट्टी फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल सिंह को राम स्वास्थ्य संघ से श्री वेंकटराजू हड़ताल स्थल में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here