चंडीगढ़ में आयोजित सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर, दो दिवसिय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए ,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,,,,, भोपाल पटनम से तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
बीजापुर:-संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22से 23 अगस्त 2022को पंजाब राज्य के चंड़ीगढ़ में आयोजित किया गया ।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में उन पंचायतों को जमीनी स्तर पर स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाले गांवों के विषय को संस्थागत बनाने के लिए अभिनव मॉडल,रणनीतियों,दृष्टिकोणों, को प्रदर्शित करने और साझा करने के लिए एक मंच बनाया गया,जिसमे सड़क,पेयजल,स्वछता, स्ट्रीट लाईट, स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामान्य सेवा केंद्र,स्थानीय बाजार,आंगनबाड़ी केंद्र,पशुधन सहायता केंद्र,सामुदायिक केंद्र के क्षेत्रो में स्वावलंबी बनने के बारे में विषतार से बताया गया।
जिसमे 22राज्यो के अधिकारियो एवम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया,जिसमे बीजापुर जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,सरपंच ग्राम पंचायत सँगमपल्ली सुनील उद्दे,एवम उपसंचालक पंचायत बीजापुर गीत कुमार सिन्हा शामिल हुए,।
इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्राम पंचायतों में स्वयं के संसाधनों का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदम और भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में संक्षिप्त वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी समिल्लित अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा मंच पर दी गई।