एसडीएम बीजापुर ने स्कूल, आश्रम एवं शिक्षण संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण,,,,
स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन, के संबंध में आवश्यक जानकारी दी,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर 24 अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने बीजापुर अनुभाग अंतर्गत माध्यमिक शाला दुगोली, सेंट चावरा, हाई स्कूल दुगोली, पोटा केबिन नैमेड़, हाई स्कूल धनोरा, नवीन आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल ईटपाल सहित एजूकेशन सिटी परिसर अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य विद्यालय एवं छू लो आसमान संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं स्वयं को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दिए एवं टीकाकरण हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान पोटाकेबिन नैमेड़ 20 बच्चों को स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी होने पर त्वरित डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य जांच कराया। मौसमी बुखार सर्दी-खांसी की समस्या होने पर डॉक्टर द्वारा उपचार कर दवाई दिया गया। नैमेड़ स्थित निर्माणधीन पोटाकेबिन छात्रावास को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखने, बच्चों के खान-पान एवं सेहत पर निगरानी रखने सहित बच्चों की स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर त्वरित अस्पताल में भर्ती कराने एवं परिजनों को सूचित करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।