*विश्वास दिलाता हूं आपको आने वाले पांच साल बाद आपको अपने वोट पर गर्व होगा और आपको लगेगा कि आपका वोट व्यर्थ नहीं हुआ।*
बालोद:-
आदरणीय दल्लीराजहरा के तमाम निवासी
नगरीय निकाय चुनाव चल रहे है नगर पालिका दल्लीराजहरा के लिए मुझे कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया है
मैं आपसे दल्ली राजहरा के हित व नगर विकास के लिए आपसे अपने लिए निवेदन करना चाहता हु आप सभी के और आपके साथियों का आशीर्वाद व सहयोग मुझे मिले
आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो नगर पालिका दल्लीराजहरा का दायित्व मुझे मिलेगा जिससे आने वाले पांच वर्षों में हम मिलकर नए राजहरा का निर्माण करेंगे जिसमें मूल सुविधाओं से कोई भी नागरिक वंचित न रहे ऐसा प्रयास होगा।
मैं विश्वास दिलाता हूं आपको आने वाले पांच साल बाद आपको अपने वोट पर गर्व होगा और आपको लगेगा कि आपका वोट व्यर्थ नहीं हुआ
आपके आशीर्वाद व सहयोग की आशा के साथ।
आपका
रवि जायसवाल
कांग्रेस प्रत्याशी
बटन क्रमांक 01
पंजा छाप