हल्बा समाज ने शहीद गेंदसिंह को दी श्रद्धांजलि

0
466
  • शहीद गेंद सिंह का स्मरण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
  • भैरमगढ़। आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीद गेंद सिंह को याद करते हुए हल्बा समाज ने भैरमगढ़ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान हल्बा समाज प्रमुख शिव समरथ ने कहा कि परलकोट जमींदारी के जमींदार शहीद गेंद सिंह ने ब्रिटिश अधिकारियों के शोषण के विरुद्ध स्वतंत्रता आंदोलन का शंखनाद किया था। ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी थी।
    सर्व आदिवासी समाज भैरमगढ़ अध्यक्ष सीताराम मांझी ने कहा कि शहीद गेंद सिंह ने अंग्रेजी शासन की नीतियों का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि हम सभी शहीद गेंद सिंह का स्मरण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और समाज के उत्थान में अपना योगदान दें।
    इस दौरान मनमोहन सिंग गागडा, मनधर नाग, सीताराम मांझी, शिव समरथ, जयलाल परबुलिया, बालसाय मांझी, रतीराम समरथ, बलिहार मांझी, सूर्यकांत घरत, बालाराम परबुलिया सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here