*मोहला मानपुर :–कोंडागांव NH-30 में स्कूली बच्चों से भरी बस ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत, 14 बच्चे घायल, मोहला मानपुर से 60 लोगों को लेकर बस्तर भ्रमण के लिए निकली थी बस…… पढ़े पूरी खबर*

0
742

मनीष कौशिक

मोहला मानपुर :—कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 चिखलपुटी में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है मोहला मानपुर से स्कूली बच्चे सहित 60 लोगों की टीम बस्तर भ्रमण के लिए आई थीं, वही वापसी के दौरान कोंडागांव में यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 14 घायल बच्चों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मृतक ड्राइवर और शिक्षक की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकी है। सूत्रों के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केवट टोला मोहला, थाना गोटा टोला तहसील मोहला के कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चे बस में सवार थे। बस में 50 स्कूली बच्चे, पांच शिक्षक, एक चपरासी, तीन सिविल के बच्चे और एक ड्राइवर सवार था। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की निगरानी में सभी घायल बच्चों एवं टीचरों का जिला अस्पताल में उपचार कराते हुए घायलों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।