मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
कांग्रेसजनों ने मरीजों, वृद्धाजनों एवं दिव्यांगों को किया फल वितरण,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
कांकेर:-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः 10 बजे कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में मरीजों को फल का वितरण किया गया उसके पश्चात ग्राम कोदाभाट में स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को फल का वितरण कर नांदनमारा स्थित वृृद्धा आश्रम में वृृद्धजनों को फल वितरीत कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दीर्घायु होने का आर्शीवाद लिया इसके साथ ही कांग्रेसजनों ने निर्माणाधीन राजीव भवन (कांग्रेस जिला कार्यालय भवन कांकेर) के मजदूरों का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है और इस खुशी के अवसर पर कांग्रेसजनों के द्वारा विविध आयोजन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस को एक यादगार बनाने के लिए आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत साढ़े तीन वर्षों में प्रदेश के किसान, मजदूर और गरीबों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया गया है उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे जनकल्याणकारी स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के कारण से छत्तीसगढ़ का विकास तीव्र गति से हो रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, पर्यटन मण्डल सदस्य नरेश ठाकुर, नपाप कांकेर अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी, याशीन कराणी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन, नरेश बिछिया, नीरा साहू, दिलीप नाग, अजय भाषवानी, आकाश राव, मुकेश तिवारी, गुलाब खान, सोमेश सोनी, लतीफ मेमन, आनंद चौरसिया, किशोर मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।