शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर में ‘मध्य पूर्वी समस्या’ पर सेमिनार आयोजित।

0
29
  • जगदलपुर। शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘मध्य पूर्वी समस्या’ पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. शकील हुसैन, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, दुर्ग से आए। उन्होंने विश्व में मध्य पूर्वी समस्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से फ़लिस्तीन, इज़राइल और जेरूसलम के धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने इन समस्याओं में अमेरिका की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
  • डॉ. शकील हुसैन के वक्तव्य के बाद विभिन्न छात्र-छात्राओं ने उनसे प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सरल और प्रभावी समाधान प्रस्तुत किया।
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल श्रीवास्तव ने की। उन्होंने वर्तमान वैश्विक समस्याओं पर अपने विचार साझा किए और छात्रों को जागरूक बनने की प्रेरणा दी।
  • राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रानू मेश्राम ने स्वागत उद्बोधन दिया और सेमिनार के मुख्य संयोजक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर दिनेश कुमार दिवाकर और डॉ. सियालाल नाग ने सहयोग दिया।
  • सेमिनार में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here