- खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है,इसलिए खेल खेलना बहुत जरूरी है-भरत कश्यप
- जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के कोठियागुड़ा में स्व०डिगेश ठाकुर कि स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सावेंद्र सेठिया व युवा नेता भरत कश्यप एवं गांव के माटी पुजारी ने गांव की देवी देवता और माटी का नाम लेकर शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर भाजपा युवा नेता भरत कश्यप ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है, इसलिए खेल खेलना बहुत जरूरी है। तत्पश्चात खिलाड़ियों के साथ परिचय करते हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेल का शुभारंभ किए,पहला मैच लोहण्डीगुड़ा और आमाबाल के मध्य खेला गया! इस दौरान लोहण्डीगुड़ा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सावेंद्र सेठिया,भरत कश्यप,तुलसी ठाकुर,मंकुद ठाकुर, धनसिंह ठाकुर,विक्की ठाकुर,दुष्यंत ठाकुर,पूजारी एवं गांव के युवा साथी उपस्थित रहे!