*मोहला :–ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न*

0
109

मनीष कौशिक

मोहला:— जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर 19 सितम्बर को जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ओजोन परत को बचाने से सम्बन्धित थीम मोंट्रीयल प्रोटोकाल…जलवायु परिवर्तन को रोकने की कार्यवाही को आगे बढ़ाये था । इस अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता,क्वीज प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता भाषणप्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे तीनो विकासखंड के प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में तीनों विकासखंड से प्रथम आए हुए विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता मे कुमारी तेजस्वी बांधव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्री प्रथम एवं आकृति सेठिये स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंबागढ़ चौकी द्वितीय स्थान पर रही स्लोगन प्रतियोगिता मे कुमारी भूमिका कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी प्रथम स्थान पर रही एवं कुमारी सलेद्री कोवाची द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में युगल किशोर पोटाई सेजेस हिंदी मीडियम विद्यालय मोहला प्रथम स्थान पर रहेएवं भावेंद्र कुमार निर्मलकर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्हाटी द्वितीय स्थान पर रहे इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में थानेश कुमार ठाकुर स्वामी आत्मानंद मोहला प्रथम स्थान पर रहेएवं करण कुमार परतेती शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबागढ़ चौकी द्वितीय स्थान पर रहे इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में कुमारी सोनम रावटे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला प्रथम गुलाब निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेरे गांव अंबागढ़ चौकी द्वितीय स्थान एवं नैना यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया कर जी एवं विशेष अतिथि राजेंद्र देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकास मोहला,धिवर सर विकास खंड शिक्षा अधिकारी चौकी ए आर कौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानपुर ,धर्मेंद्र सारस्वत जी प्राचर्य खन्ना सर, प्राचार्य, कोमल मेश्राम प्राचार्य, किशोर अनेन्द्र ,आशीष वर्मा जी रहे ।विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक रूप में श्री वीरेंद्र यदु व्याख्याता तोरण लाल बसु ज्ञानेंद्र रामटेके कौशल वर्मा चैताली मैथ्यू अलका हीरवानी जशवंत मंडावी जी ने की । ओजोन परत के महत्व को बताते हुवे मुख्य अतिथि श्री एफ आर कोसरिया जी ने कहा की जीवन को बचाना है तो ओजोन परत को बचाना बहुत जरूरी है। यह कार्यक्रम इको क्लब के जिला कोऑर्डिनेटर संजय देवांगन के मार्गदर्शन मे सम्पादित हुवा एवं कार्यक्रम का संचालन श्री जशवंत मंडावी जी द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here