खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अर्न्तगत लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित,,,,,, भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

0
74

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अर्न्तगत लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित,,,,,,

भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर::::: 20 अगस्त 2022- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 हेतु लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ की तिथि 5 अगस्त 2022 को 11 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 सायं 5 बजे तक निर्धारित है। जिसके पश्चात 6 सितम्बर 2022 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अंर्तगत प्राप्त आनलाईन टेक्नीकल बीड खोली जाएगी। निविदा सूचना वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in से एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate .gov.in में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here