भोपालपटनम से लेकर चेरपल्ली तक ग्रामीणों ने किया पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा सहित भाजपाइयों का स्वागत,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
82

भोपालपटनम से लेकर चेरपल्ली तक ग्रामीणों ने किया पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा सहित भाजपाइयों का स्वागत,,,,,,

भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

भोपाल पटनम – पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा के अगुवाई में भाजपा की जनअधिकार रैली भोपालपटनम के शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर रवाना हुई जनअधिकार रैली की पद यात्रा भोपालपटनम नगर सहित रुद्रारम होते चेरपल्ली तक पँहुची जनअधिकार रैली के दौरान पूर्ववनमंत्री महेश गागड़ा सहित भाजपाइयों का कई जगह ग्रामीणों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया और भाजपा के कार्यकाल को ही स्वर्णीम एंव बेहतर कार्यकाल बताया
इस दौरान पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने राज्य की भुपेश सरकार एंव क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के कारगुजारियो को जनता के सामने रखा ।

पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने रैली के दौरान जनता से कहा कि बीजापुर का विकास कांग्रेस सरकार आते ही ठप्प हो गया
सरकार सिर्फ गौठान और तालाब गहरीकरण के भरस्टाचार तक सीमित होकर रह गया , विधायक की कमीशनखोरी चरमसीमा पर है जिसके चलते जिले में घोटालो की बहार आ गई ।

जिले में प्रशासनिक कार्यवाही अब कलेक्टर कार्यालय से नही विधायक बंगले से हो रहे है , आश्रमो और पोटाकेबिनो कि स्थिति दयनीय हो चुकी है वन्ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा चारपाई पर नजर आ रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here